बलिया: जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत दलन छपरा गांव में कोविड-19 महामारी के चलते एक महिला की मौत हो गई. महिला के चार बच्चे हैं. 5 वर्ष पहले कैंसर से मासूमों के पिता संतोष पासवान की मौत हो चुकी थी, किसी तरह से मां पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके अपने मासूमों का भरण पोषण करती थी, लेकिन उनकी भी कोरोना संक्रमण चलते मौते हो गई. ऐसे में अब मासूमों के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है.
4 मासूमों के सिर उठा माता-पिता का साया
जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना बैरिया तहसील के दलन छपरा गांव से आई है. जहां के रहने वाले संतोष पासवान की 5 वर्ष पूर्व कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पिता के मौत के बाद माता पूनम देवी मेहनत मजदूरी करके किसी प्रकार से अपने 4 मासूमों का भरण पोषण कर रही थी, लेकिन शायद भगवान को उन मासूमों के लिए और दर्द भरी ठोकर खाना लिखा था. सोमवार को उनकी मां की कोरोना से मौत हो गई. ऐसी स्थिति में इन मासूमों का मददगार कौन होगा. स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा भी इन मासूमों की कोई मदद नहीं की गई, जिससे इन लोगों का भरण पोषण किया जा सके.