उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Green Field Expressway: अब बलिया से लखनऊ और दिल्ली जाना होगा आसान, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आज - ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. जिसके 2024 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.

Green Field Expressway
Green Field Expressway

By

Published : Feb 27, 2023, 11:54 AM IST

बलियाःजिले के चितबड़ागांव में सोमवार को 5320 करोड़ की लागत से बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के जरिए बलिया से लखनऊ, दिल्ली और बिहार जाना बेहद ही सुलभ हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे के 2024 तक बनने की उम्मीद है. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बनारस से हेलीकॉप्टर द्वारा बलिया पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित कर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की नींव रखेंगे.

बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे है. जो इतनी बड़ी लागत से बनेगा. इसके साथ ही और भी कई परियोजना इसमें शामिल है. सांसद ने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें यकीन दिलाया है कि बलिया के विकास लिए परिवहन मंत्रालय हर संभव मदद करेगा.

सांसद ने आगे कहा कि बलिया को इससे पहले इतनी बड़ी परियोजना नहीं मिली थी. बलिया के लोग भी सरकार को टैक्स देते हैं और गाजीपुर के लोग भी. लेकिन इससे पहले इस तरह के विकास कार्य क्यों नहीं किए गए? इस तरह के निर्माण से पूरब की ओर कृषि अर्थव्यवस्था और शक्तिशाली होगी. प्राथमिकता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह इलाका पूरी तरह से कृषि प्रधान इलाका है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित है. यहां आवागमन बढ़ेंगे तो कृषि के उत्पादन की आवाजाही एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से हाे सकेगी. सड़क परिवहन, रेल परिवहन और जल परिवहन तीनों परिवहन के कार्य का बलिया में विस्तार से प्रारंभ हो चुका है.

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बलिया जिलाधिकारी ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. सभी को कार्यक्रम स्थल पर जिम्मेदारी सौंप दी गईं है. वहीं, एसपी राजकरन ने बताया कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के लिए रेंज और पुलिस मुख्यालय पीएसी, सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवान की तैनाती की गई है. लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःUP Budget Session 2023 : विधानसभा सत्र, आज बजट पर चर्चा के साथ होंगे सवाल-जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details