बलिया: जनपद में बुधवार को बैरिया थाना क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जानेश्वर सिंह की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं उनके साथी संबल सिंह भी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य जानेश्वर की मौके पर मौत हो गई. वहीं संबल का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना के बाद हमलावर तेजी से भाग निकले. कार से दोनों सोनबरसा में रणशेर सिंह की मौत पर शोक व्यक्त करने गए हुए थे. वहां बैरिया कस्बा स्थित अपने घर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोककर जानेश्वर को निशाना बनाकर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली दोनों लोगों को लगी.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के देवराज ब्राह्मण चिरैया मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पूर्व जिला पंचायत सदस्य जानेश्वर सिंह की गोली मार हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि जानेश्वर सिंह अपने साथी संभल सिंह के साथ जा रहे थे. बदमाशों द्वारा उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिसमें संबल सिंह 50 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गई, जहां पर चिकित्सकों द्वारा जानेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि संभल सिंह का इलाज जिला चिकित्सालय बलिया में चल रहा है. पुलिस ने जानेश्वर सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजकर हमलावरों की तलाश कर रही है.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया राजीव मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.