बलिया:अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा के पूर्व विधायक के भतीजे को गोली मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सोमवार सुबह बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरदारपुर के पास त्रिभुवन नाथ सिंह जो पेशे से अधिवक्ता हैं. रसड़ा तहसील कोर्ट जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिससे त्रिभुवन नाथ को गोली लग गई और वे सड़क पर गिर गए. मौके का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए. सड़क पर खून से लथपथ पड़े व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उठाया और पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे. बताया जा रहा है कि घायल त्रिभुवन नाथ सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं और पूर्व बार संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जो भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के भतीजे हैं. उधर भतीजे को गोली लगने की खबर पाकर आनन-फानन में राम इकबाल सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी.