बलियाःत्योहारों को मद्देनजर रखते हुए जिला अधिकारी बलिया हरी प्रताप शाही के निर्देश पर खाद्य विभाग ने दुकानों पर छापेमारी की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान दूध और मिठाई की दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गये.
खाद्य विभाग ने की छापेमारी
खाद्य विभाग की टीम ने रसड़ा बाजार स्थित मिठाई और किराने की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. प्रवर्तन दल ने कोतवाली के निकट मिठाई की दुकानों से छेना मिठाई, वर्फी और पनीर की जांच के लिए नमूने लिए. जिसके बाद प्रवर्तन दल रसड़ा किराना मंडी पहुंचा. वहां से नमकीन और पेड़े का नमूना लिया गया. विभाग की कार्रवाई से पूरी रसड़ा किराना मंडी बंद हो गई. प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, अमित कुमार सिंह, संतोष कुमार शामिल थे.