बलिया:जनपद की बेल्थरा तहसील के अंतर्गत तुतिपार गांव में बाढ़ का पानी गांव में घुस गया है जिससे ग्रामीण सहमे हुए हैं. बाढ़ का पानी घरों में घुसने के कारण ग्रामीण अपने पशुओं एवं छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी पास होने के कारण हर साल हम लोगों के घरों का पास बाढ़ का पानी आ जाता है. जिससे बरसात के समय में हम लोगों को अपने घरों में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बलिया: बाढ़ के पानी से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ीं
बलिया जिले की बेल्थरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तुतिपार गांव में बाढ़ का पानी आने से ग्रामीणों की चिंताए बढ़ गई हैं. जिसके बाद अब ग्रामीण दूसरे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं. ग्राम प्रधान का कहना है कि बाढ़ पीड़ितों की हर प्रकार से मदद की जा रही है. उन्हें यथाशीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के आने जाने का जो संपर्क मार्ग है पूर्ण रूप से जलमग्न हो गया है. कमर भर पानी को पार करके किसी तरह हम लोग मुख्य सड़क पर पहुंच पाते हैं. अब हम लोग अपने पशुओं एवं बच्चों को लेकर चिंतित हैं. अगर रात्रि के समय में जलस्तर ज्यादा बढ़ा तो यहां से बच्चों को ले जाने में कठिनाई होगी. गांव के मोहन यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, मोहन कुशवाहा, सुधीर, धर्मवीर यादव, दिनेश यादव आदि लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोगों ने अपने बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाना शुरू कर दिया है.
ग्राम तुतिपार के ग्राम प्रधान ने बताया कि मेरी तरफ से बाढ़ पीड़ितों की हर प्रकार से मदद की जा रही है. उन्हें यथाशीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है. पानी भरने से लोगों का संपर्क मार्ग भी पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है. शासन की तरफ से उन लोगों को घर खाली करने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे किसी को कोई नुकसान न हो.