बलिया : उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर फटने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के गंगा किनारे के सभी जिलों में अलर्ट जारी करने का निर्देश दिया गया था. इसी कड़ी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.
दरअसल उत्तराखंड के चमोली जनपद में ग्लेशियर के फटने से तथा ऋषिगंगा जल परियोजना का बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने भी जिले में अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका है. उन्होंने बाढ़ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नदी किनारे बसे गावों में जनमानस को एलर्ट कर दें, ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना न हो. उन्होंने निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं.