उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलियाः तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, गर्भवती महिला सहित पांच घायल - सड़क हादसे में गर्भवति महिला घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया में मिड्ढा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी.

सड़क हादसे में पांच लोग घायल.

By

Published : Oct 23, 2019, 3:02 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलियाःजिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के पास मंगलवार शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक गर्भवती महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने दो युवकों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है.

सड़क हादसे में गर्भवति महिला समेत पांच लोग घायल.

गर्भवति महिला समेत पांच लोग घायल

  • हादसा मंगलवार शाम को सुखपुरा थाना इलाके के बेरुवारबारी मार्ग पर मिड्ढा गांव के पास हुआ.
  • दो बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.
  • हादसे में गर्भवति महिला समेत पांच लोग घायल हो गए.
  • घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रक से एक्सीडेंट होने की जानकारी पर हम लोगों को मिली है. पांच घायल लोगों को अस्पताल में लाया गया, दो लोग सीरियस हैं. हालत गंभीर होने पर दोनों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
बीपी सिंह,सीएमएस, जिला अस्पताल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details