बलियाः चीन से फैला लाइलाज कोरोना वायरस विश्व के अलग-अलग शहरों तक पहुंच गया है. जिले में भी चीन से लौटे युवक को कोरोना वायरस का सस्पेक्ट मानकर हड़कम्प मचा हुआ है. आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की टीम ने उसके सैंपल लेकर लखनऊ केजीएमयू भेज दिया.
कोरोना वायरस का पहला सस्पेक्ट मिलने से हड़कंप. कोरोना वायरस का पहला सस्पेक्ट
जिले में कोरोना वायरस का पहला सस्पेक्ट मरीज मिलने से हड़कंप मच गया, जिसे जांच के लिए बलिया जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां 4 डॉक्टरों की टीम ने युवक के ब्लड सैंपल को एकत्रित किया. खतरनाक कोरोना वायरस से सावधानी के लिए सभी मेडिकल स्टाफ को N95 मास्क पहनने के निर्देश भी दिए गए. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश करने के लिए विशेष सावधानी भी बरती गई.
10 दिन पूर्व ही चीन से वापस आया था युवक
जिले के असनावर गांव का रहने वाला रविन्द्र पिछले कई सालों से चीन में व्यापार करता था, जो 10 दिन पूर्व ही वाराणसी पहुंचा. अपने घर बलिया आने पर जांच के लिए वह जिला अस्पताल पहुंचा तो हड़कम्प मच गया. अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया और उसके ब्लड सेम्पल को एकत्र करना आरंभ कर दिया.
10 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरीके से तैयार
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. एक सस्पेक्टेड केस चाइना से बलिया आया हुआ है, जिसको जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. उसके ब्लड को लखनऊ केजीएमयू में भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें- बलरामपुर: चीन से लौटा एमबीबीएस छात्र निगरानी में, कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट