उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में दो पक्षों में फायरिंग, पुलिस ने 7 को गिरफ्तार किया - बलिया में दो पक्षों में फायरिंग

बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा कला गांव में दो पक्षों में फायरिंग हो गई. गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

फायरिंग के आरोप में 7 गिरफ्तार.
फायरिंग के आरोप में 7 गिरफ्तार.

By

Published : Apr 4, 2021, 9:02 AM IST

बलियाःजनपद के नरही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा कला गांव में शुक्रवार की रात फायरिंग हो गई. गनीमत रही कि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नरही पुलिस को शुक्रवार की रात सूचना मिली कि पिपरा कला गांव में दो पक्षों में फायरिंग हो रही है. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस को देख फायरिंग करने वाले लोग भागने लगे. इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने .315 बोर एक तमंचा, 12 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंःबलिया में भाजपा कार्यकर्ता और उनके चचेरे भाई पर जानलेवा हमला

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने सात अभियुक्त विजय सिंह उर्फ बागी पुत्र परमात्मा सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया, धर्मेंद्र सिंह पुत्र सिद्धनाथ सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया, रवि शंकर सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर सिंह निवासी पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया, लक्ष्मण सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया, संतोष सिंह पुत्र गुप्तेश्वर सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया, दिग्विजय सिंह पुत्र चंद्रबली सिंह निवासी ग्राम पिपरा कला थाना नरही जनपद बलिया और संजय सिंह यादव पुत्र रामराज सिंह यादव निवासी ग्राम खैराबारी थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details