बलिया: जिले के चितबड़ागांव थाना कस्बा में शनिवार शाम को एक पटाखे की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
बलिया: पटाखे की चिंगारी से दुकान में लगी आग, 3 अन्य दुकानें भी जलकर खाक
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पटाखे की चिंगारी से पटाखे की दुकान में आग लग गई. आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पटाखों की दुकानों में लगी आग.
क्या है पूरा मामला
- घटना जिले के चितबड़ा गंव नगर पंचायत के स्टेट बैंक ग्राहक केंद्र के पास की है.
- बैंक के पास शिवजी चौरसिया को पटाखा बेचने की अनुमति मिली थी.
- शाम को पटाखा खरीदते समय एक व्यक्ति ने पटाखा खरीदकर फोड़कर देखा.
- पटाखे की चिंगारी से दुकान में रखे पटाखों में भी आग लग गई.
- दुकान में लगी आग की चपेट में आने से पास की तीन दुकानें जलकर राख हो गई.
- आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: प्लास्टिक गोदाम सहित 7 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST