बलिया: जिले के कोतवाली इलाके के चौक क्षेत्र में शुक्रवार को एक मकान में गैस सिलिंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया. वहीं मकान के नीचे होजरी का शोरूम होने के कारण शोरूम का सामान भी जलकर खाक हो गया. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
चौक इलाके में प्रकाश इंटरप्राइजेज होजरी कपड़ों का शोरूम है. जिसके ठीक ऊपर ही उनका आवास बना है. शुक्रवार को घर में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद सिलिंडर में ब्लास्ट भी हुआ, जिससे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया. आग की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी.
बलिया: सिलिंडर लीक होने से लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - ballia latest news
बलिया जिले के कोतवाली इलाके में एक घर में सिलिंडर लीकेज के कारण आग लग गई. घर के नीचे होजरी का शोरूम होने के कारण शो रूम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
बचाव में जुटे दमकल कर्मी
सूचना पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला को पहले छत पर ले जाया गया और फिर वहां से सीढ़ियों से नीचे उतारा गया. सिलिंडर में भी विस्फोट हुआ है. जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल गया है. हालांकि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई.
- वीरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST