उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्व टीम के सामने फायरिंग और मारपीट, पांच के खिलाफ FIR

बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग के मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

सहतवार थाना
सहतवार थाना

By

Published : Nov 19, 2020, 12:21 PM IST

बलिया:जिले के सहतवार थाना अंतर्गत कोलकाता गांव में चकरोड की पैमाइश के समय सोमवार को चले ईंट-पत्थर और फायरिंग में कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फायरिंग और मारपीट में पांच के खिलाफ FIR.

सहतवार थाना क्षेत्र के कोलकला गांव में चकरोड की पैमाइश करने के लिए राजस्व की टीम और लेखपाल गांव में पहुंचे थे. तभी अचानक राजस्व टीम के सामने ही दो पक्ष आपस में भ‍िड़ गए. एक पक्ष से संतोष सिंह हाथों में बंदूक लेकर आ गया, तो दूसरी ओर से भीड़ ने ईंट-पत्‍थर बरसाने शुरू कर द‍िए. पथराव के दौरान संतोष सिंह ने कई राउंड फायरिंग की और दो लोगों को पीटकर घायल भी कर द‍िया. दोनों घायलों की हालात गंभीर हैं, उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सहतवार ने बताया कि पैमाइश के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में शामिल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details