बलिया:जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा को बंधक बनाने के आरोप में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पर बांसडीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. रमेश वर्मा के पिता की तहरीर पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना अध्यक्ष बांसडीह आर.एस.नागर ने बताया कि रमेश वर्मा के पिता की तहरीर पर अंबिका चौधरी के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
जिला पंचायत सदस्य के पिता मंगला वर्मा ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया था कि 17 जून को वे और दो अन्य लोग उनके घर आए थे. जिसके बाद वे उनके पुत्र को अपने साथ ले गए और तभी से बेटे कोई पता नहीं चल रहा है. मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी.
अंबिका चौधरी पर जिला पंचायत सदस्य रमेश वर्मा को बंधक बनाने का आरोप लगा है. अंबिका चौधरी इससे पहले बसपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. कुछ दिन पहले अंबिका चौधरी ने अपने पुत्र को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए बसपा अस्थाई सदस्य से त्यागपत्र देकर सपा ज्वाइन कराया था. जहां समाजवादी पार्टी ने इनके पुत्र आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया था. इस दौरान आरोप लगा कि अंबिका चौधरी ने अपने बेटे को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए रमेश वर्मा को बंधक बनाया था. रमेश वर्मा के पिता की तहरीर पर बांसडीह रोड थाना पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे बाकी की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-लालू प्रसाद यादव से मिले राज्यसभा सांसद, यूपी के पूर्व मंत्री और पटना के पूर्व मेयर