बलिया: बीजेपी के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीते मंगलवार को समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ के चलते बैरिया-लालगंज मार्ग पर जाम लग गया. इसके चलते बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत 6 नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम, मेन रोड जामकर जनसभा करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
गौरतलब है कि भाजपा से टिकट कटने के बाद बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह बगावती तेवर में है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके चलते बीते मंगलवार को विधायक सुरेंद्र सिंह ने समर्थकों व शुभचिंतकों की बैठक बुलाई थी. समर्थकों की उमड़ी भीड़ की वजह से एनएच-31 पर देवराज ब्रह्म मोड़ से बैरिया तिराहे तक बैरिया-लालगंज मार्ग जाम हो गया. मामले में देर शाम बैरिया पुलिस ने विधायक सुरेंद्र सिंह समेत सात नामजद व एक हजार अज्ञात लोगों पर धारा 341, 188 कोविड महामारी अधिनियम 3 और 171 एच अंतर्गत केस दर्ज किया है.