बलिया:जिले में सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने अपनी कलाकृति से रक्षाबंधन के पर्व को खास बनाया है. उन्होंने अपनी आकृति से ये संदेश देने की कोशिश की है कि रक्षाबंधन से पहले मास्क बंधन को अपनाएं, जिससे देश का हर व्यक्ति जानलेवा साबित हो रहे कोरोना महामारी से बच सके.
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से फाइन आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे रूपेश कुमार बलिया के रहने वाले हैं. बांसडीह तहसील क्षेत्र के राजागांव खरौनी में रूपेश ने रेत से रक्षाबंधन के पर्व को जीवंत किया. आकृति में उन्होंने एक बहन द्वारा भाई को मास्क पहनाए जाने का चित्र बनाया है.
इस आकृति से रूपेश ने एक संदेश दिया है कि रक्षाबंधन के पर्व में राखी बांधने से पहले बहन भाइयों को मास्क दें, जिससे कोरोना से बचाव हो सके. रेत कलाकार रूपेश कुमार ने बताया कि उनका मकसद है, समाज में लोगों को जागरूक करना. उन्होंने अपने रेत कला को ही माध्यम बनाया है.
कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से लेकर पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग हिस्सों से उनके घर पहुंचाने का काम बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और उनकी टीम ने किया. रूपेश कुमार ने सोनू सूद के इस नेक काम को भी अपनी आकृति से जीवंत किया था, जिसके बाद रूपेश ने अपने ट्विटर हैंडल से सोनू सूद को टैग कर उनकी फोटो प्रेषित की थी. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने उस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए काशी आने पर उनसे मिलने का वादा भी किया है.