बलिया: जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में चकरोड की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान ईंट-पत्थर चले. इस बवाल में एक व्यक्ति को सिर पर चोट लग गई, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
बलिया: चकरोड की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में जमकर पथराव - दो पक्षों में मारपीट
उत्तर प्रदेश के बलिया में चकरोड की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
एक व्यक्ति घायल
अचानक पथराव शुरू हो के कराण राजस्व कर्मी वहां से भाग गए. दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने में एक व्याक्ति घायल हो गया. इसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर एसके सिंह ने बताया कि मारपीट में घायल हुआ एक व्यक्ति आया हुआ है. इसका इलाज किया जा रहा है. चोट को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए कहा गया है. सीटी स्कैन होने के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST