बलिया: जिला कारागार में कैदियों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. तीन कैदी मिलकर एक अन्य कैदी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. जेल अधीक्षक का कहना है कि यह मामला बलिया जेल का ही है लेकिन वीडियो काफी पुराना है. वहीं जेल से वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आखिर जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंचा.
जेल के अंदर कैदियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल.
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तीन कैदी मिलकर एक अन्य कैदी की चप्पलों और लात-घूसों से जमकर पिटाई कर रहे हैं. मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं जेल प्रशासन इस वीडियो को पुराना बता कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.
जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि वीडियो बलिया जेल के अंदर का है. उन्होंने इस वीडियो के पुराना होने का दावा किया है. जेल अधीक्षक ने कहा कि 23 जून को इस कैदी को प्रशासनिक आधार पर दूसरे जेल में भेज दिया गया है. इस बात को स्वीकार किया. हालांकि उन्होंने इस वीडियो के काफी पुराने होने का भी दावा किया. उन्होंने अपनी सफाई में इस बात की दलील दी कि 23 जून को ही इस कैदी को प्रशासनिक आधार पर दूसरे जेल में भेज दिया गया है.
वहीं जेल के अंदर से वीडियो वायरल होने पर जेल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है. जेल अधीक्षक ने कहा कि लगातार शासन के निर्देश पर जेल में चेकिंग की जाती है और कर्मचारियों को भी इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी से चूक हुई होगी, जिस कारण जेल में मोबाइल पहुंचा है. इस मामले की जांच की जा रही है.
शासन की ओर से जेल को और सुरक्षित बनाने के लिए जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात की जा रही है. वहीं जेल में जो जैमर लगाया गया है. वह जेल के कोनों तक नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में जैमर की रेंज और बढ़ाने की आवश्यकता है.