बलियाःजिले में बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक पिता जिलाधिकारी के पैरों में गिर पड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार दो हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है.
वायरल वीडियो में जिले के रेवती कस्बे के रहने वाले हरिकेश्वर चौबे जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार का पैर पकड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जिलाधिकारी के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में चलते-चलते ही डीएम ने हरिकेश्वर चौबे से ज्ञापन लिया. इस दौरान पीड़ित हाथ जोड़कर अपनी बात कहने के लिए उनके पैर पड़ता दिख रहा है. बावजूद इसके न जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार और न ही परिवहन मंत्री और सांसद कोई भी पीड़ित की बात सुनने के लिए रूका. वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.