बलिया:जिले के गड़वार थाना के रतसर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में बीमार हो गई, जिसके बाद 29 नवंबर को इलाज के दौरान गोरखपुर के नेहरू हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई. छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर छात्रा के साथ भेदभाव करने और उसे ठीक से खाना न देने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने जिलाधिकारी से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है.
- अंकिता कक्षा सात में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी.
- पिता ने आरोप लगाया कि 19 नवंबर की रात उसकी बेटी स्कूल से घर पहुंची.
- स्कूल में उसके साथ किए जा रहे भेदभाव और ठंड में बाहर खड़ा करने की बात बताई.
- इसी बीच अंकिता की तबीयत खराब हो गई.
- गोरखपुर के नेहरू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई.
- मृतक अंकिता के पिता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है.