बलिया:थाना कोतवाली रसड़ा क्षेत्र के परसिया गांव में शनिवार को पिता-पुत्र ने मिलकर सौतेली मां की गला रेत कर हत्या कर डाली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद में महिला की हत्या की गई है.
बलिया: पारिवारिक विवाद में बाप-बेटे ने की महिला की हत्या - बलिया की खबर
बलिया के परसिया गांव में एक बेटे ने पिता के साथ मिलकर सौतेली मां की गला रेत कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना कोतवाली रसड़ा अंतर्गत परसिया गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर भगवान चौरसिया और पुत्र पंकज चौरसिया (30) ने मिलकर तारा देवी (45) के गले पर गड़ासे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, भगवान चौरसिया की दो शादी हुई थी. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. पंकज चौरसिया पहली पत्नी की संतान है. तारा देवी से कोई संतान नहीं है. तारा भगवान चौरसिया की दूसरी पत्नी थी. लगभग 8 वर्ष पूर्व भगवान चौरसिया ने तारा देवी के नाम से फतेहपुर में जमीन ली थी. उसी जमीन को बेचने के लिए भगवान व पंकज, तारा देवी से कह रहे थे, लेकिन तारा जमीन बेचने को तैयार नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र ने मिलकर तारा देवी की गला काट कर हत्या कर दी.
घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि पारिवारिक विवाद को लेकर बाप-बेटे ने मिलकर गड़ासे से महिला के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे तारा देवी का गर्दन कट गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.