बलिया में पिता-पुत्र की मौत, तीन बेटियों की बिगड़ी हालत - बलिया समाचार
15:56 January 16
बलिया में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं तीन बेटियों की हालत बिगड़ गई थी. परिजनों ने बताया था कि जहरीली खिचड़ी खाने से दोनों की मौत हुई है.
बलिया:बैरिया थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव में पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों बेटियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया था कि मकर संक्रांति की रात पूरे परिवार ने जहरीली खचड़ी खाई थी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कुछ और बताई गई है.
जाने पूरा मामला
- मामला बैरिया थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव है.
- बुधवार रात को केदार पांडे और उनके परिवार ने खिचड़ी खाई थी.
- देर रात पिता-पुत्र की तबीयत बिगड़ गई.
- परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल में इलाज के दौरान पिता-पुत्र ने दम तोड दिया.
- इसके बाद तीनों बेटियों की हालत भी बिगड़ गई.
- परिजन तीनों बेटियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए.
- इलाज के बाद बेटियों की हालत में सुधार हुआ और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
डॉक्टरों का कहना है कि पिता की मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई है जबकि बेटे की मृत्यु ठंड लगने से हुई है. पिता और भाई के मौत की खबर सुनकर तीनों बेटियों की सदमें से हालत बिगड़ गई थी. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल दोनों की हालत में सुधार है और दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
- संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक