बलिया: जनपद में लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ग्राम सभा सोनाडिह के किसानों का भी यही हाल है. पहले तो किसानों की कुछ फसल बाढ़ के चलते बर्बाद हो गई. वहीं अब बची हुई फसल बारिश में नष्ट हो रही है.
कोरोना महामारी के चलते विभिन्न शहरों में काम करने वाले श्रमिक अपने-अपने घरों को लौट आए. वहीं खेती करने में जुट गए. शुरुआती दौर में जब खेतों में फसलें अच्छी दिखाई दे रही थी, तो श्रमिकों को काफी खुशी हुई. किसानों में यह उम्मीद जागी कि वह अपने परिजन का खर्च आसानी से चला सकते हैं. लेकिन इन दिनों प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. किसान अपने भाग्य को कोसने पर मजबूर हैं.
बैंकों का उधार कहां से चुकाएं
किसानों ने बताया कि बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे लेकर खेतों की जुताई, बीज और खाद का प्रबंध किया गया था. लेकिन लाभ होना तो दूर की बात है, आज हम लोगों के परिवारों के सामने भोजन का भी संकट उत्पन्न हो गया है. क्योंकि अधिक बारिश होने से धान, अहर, मूंग, मूंगफली मक्का आदि की फसलें बर्बाद हो गईं. अब हम लोगों के सामने भोजन के संकट के साथ-साथ जो बैंक से कर्ज लिया गया है, वह भी समस्या उत्पन्न हो गई है.
कोरोना के चलते शहरों से लौटे परिजन