बलिया: जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध वितरण किया गया. प्रभारी सीएमएस ने वितरण करने वाले फार्म को नोटिस जारी किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं की सेहत के लिए दूध देने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बलिया जिला महिला अस्पताल(Ballia District Women's Hospita) में भर्ती मरीजों को दूध देने का ठेका एक फर्म को दिया गया था. लेकिन, इस ठेकेदार ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया.
जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं का दिया एक्सपायरी दूध यह भी पढ़ें:MRI के भवन पर 95 लाख खर्च, लेकिन एमआरआई मशीन लगाना हुआ सिरदर्द, जाने पूरा मामला
जब मरीज के परिजनों ने एक्सपायरी डेट का दूध देखा और इसकी शिकायत प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से की. मरीजों के परिजनों की शिकायत पर CMS ने इस मामले में जांच बैठा दी है. सीएमएस का कहना है कि जांच बैठा दी गई है. ठेकेदार से स्पष्टीकरण मागने के साथ ही फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का नोटिस दे दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप