उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर लगाई गई प्रदर्शनी

यूपी के बलिया में सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर जिले में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले में प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर बलिया में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया. टाउन हॉल परिसर में गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं के कटआउट के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई गई.

गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व.

प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी
गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शनिवार की सुबह शहर के टाउन हॉल से प्रभात फेरी निकाली गई, जो शहर के चौक, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड होते हुए पुनः बापू भवन पहुंच समाप्त हुआ.

आयोजित की गईप्रदर्शनी
प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में नानक देव जी के जीवन से जुड़े हुए वृतांत को वर्तमान समय के युवाओं को बताने के लिए गुरुद्वारा कमेटी द्वारा नानक देव जी के जीवन से जुड़े तथ्यों की बकायदा प्रदर्शनी लगाई गई.

नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर यहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें विशेष तौर पर गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, ताकि लोग नानक देव जी के उपदेशों को जाने और उसे अपने जीवन में उतार कर लोगों की सेवा करने में आगे बढ़े.
-श्रवण सिंह, पूर्व प्रधान, गुरुद्वारा कमेटी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details