बलिया:जिले के अंतर्गत बिजली वितरण के निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी धरना दे रहे हैं. उनका धरना बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों की मांग है कि बिजली के निजीकरण को रोका जाए.
विद्युत कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के निजीकरण किए जाने के विरोध में धरना दे रहे हैं. इसके तहत विद्युत वितरण कार्यालय पर छठे दिन भी धरना जारी रहा. धरने की अध्यक्षता अशोक कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है. अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मांग सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके तहत सभी विद्युत संगठनों से निवेदन किया गया कि विद्युत विभाग को बचाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखें.