उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली वितरण के निजीकरण के खिलाफ बलिया में 6 दिन से धरना जारी - बलिया समाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिजली वितरण के निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आज छठे दिन भी धरना जारी रखा. धरना की अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की मांग को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

ballia news
बिजली कर्मियों का धरना छठे दिन जारी है.

By

Published : Sep 9, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया:जिले के अंतर्गत बिजली वितरण के निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी धरना दे रहे हैं. उनका धरना बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा. कर्मचारियों की मांग है कि बिजली के निजीकरण को रोका जाए.

विद्युत कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत के निजीकरण किए जाने के विरोध में धरना दे रहे हैं. इसके तहत विद्युत वितरण कार्यालय पर छठे दिन भी धरना जारी रहा. धरने की अध्यक्षता अशोक कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है. अशोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मांग सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके तहत सभी विद्युत संगठनों से निवेदन किया गया कि विद्युत विभाग को बचाने के लिए सभी लोग एकजुट होकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखें.

अशोक कुमार ने रिटायर कर्मचारियों से भी अपील की है कि आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा है. विगत कई वर्षों से आप लोग हम लोगों का साथ देते आ रहे हैं और हमें आशा है कि आप सभी का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा. यह हम लोगों के गौरव की ही नहीं, अपितु आप सभी बड़ों के सम्मान की भी बात है.

इस संबंध में बीके सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया कि हम अपने कर्मचारियों के स्वाभिमान के लिए सड़क से सदन तक एक कर देंगे और विद्युत के निजीकरण को रोकने का काम करेंगे. धरने पर इंजीनियर हरिओम गुप्ता, विजय विक्रम सिंह के साथ सैकड़ों विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details