बलिया:सुखपुरा थाने में तीन दिन से बत्ती गुल है, जिससे पूरे थाने में अंधेरा छा गया है. बिजली गुल होने के कारण अफसर से लेकर सिपाही तक सभी परेशान हैं. दर्शन इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने से थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और पूरा थाना परिसर अंधेरे में घिरा है.
बलिया: 3 दिन से पुलिस थाने की बत्ती गुल, टॉर्च लेकर ड्यूटी कर रहे संतरी - up police news
उत्तर प्रदेश में बलिया के सुखपुरा थाने में तीन दिन बिजली नहीं आ रही है, जिसकी वजह से संतरी टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.
पुलिस थाने की बत्ती तीन दिन से गुल.
इसे भी पढ़ें:-बाढ़ भी नहीं डिगा पाई छात्राओं का जज्बा, नाव से तय करती हैं 10 किमी की दूरी
टॉर्च लेकर ड्यूटी करने को मजबूर संतरी
- सुखपुरा थाने में तीन दिन से बिजली नहीं है.
- इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.
- सुखपुरा थाने में संतरी टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी दे रहे हैं.
- कार्यालय में मुंशी मोबाइल की रोशनी में किसी तरह काम कर रहे हैं.
- थाने में बिजली नहीं होने से ऑनलाइन FIR भी दर्ज नहीं हो रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST