बलियाःजिले में शुक्रवार को शाम 7:30 बजे करंट की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये है पूरा मामला
मामला जनपद के रसड़ा कोतवाली का है. यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रसड़ा कोतवाली अंतर्गत सदर बाजार नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 19 में अशोक नामक बुजुर्ग रहते थे. वह शुक्रवार को उत्तरी चौकी के तरफ जा रहे थे. अभी वह आगे तक जाते तब तक रास्ते में विद्युत का तार टूटा हुआ था. इसकी चपेट में आने से अशोक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. स्थानीय लोग अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाए. यहां चिकित्सकों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया.