उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका - बलिया की खबरें

यूपी के बलिया में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल का पुतला फूंका. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका

By

Published : Nov 5, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया:जिले के टीडी कॉलेज चौराहे पर अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी बृजलाल का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. गोंड महासभा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आयोग के अध्यक्ष द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश और देश के राष्ट्रपति के राजपत्र पर उंगली उठाने का काम किया जा रहा है. वह लगातार गोंड और खरवार समाज के विरुद्ध गलत टिप्पणी कर रहे हैं.

एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष का पुतला फूंका.

अब तक नहीं जारी हुआ प्रमाण पत्र
दरअसल 1981 की जनगणना के अनुसार बलिया जनपद में गोंड जाति के लोगों की संख्या करीब 28785 थी. सरकार द्वारा गोंड जाति को अनुसूचित जाति-जनजाति में शामिल किया जाना था. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश में आदेश जारी किया जा चुका है. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है. वहीं एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बृजलाल शासनादेश और भारत के राष्ट्रपति के राजपत्र की अवहेलना कर रहे हैं. इतना ही नहीं आयोग के अध्यक्ष बृजलाल विभिन्न शहरों में जाकर गोंड और खरवार जाति के खिलाफ अपशब्द और गलत टिप्पणी भी कर रहे हैं, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है.

अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ने बताया कि बृजलाल जनपदों में जाकर गोंड और खरवार जाति के खिलाफ लगातार गलत टिप्पणी कर रहे हैं. जो गोंड और खरवार समाज के लोगों का अपमान है. यदि ऐसा ही अपमान होता रहा तो गोंड और खरवार समाज लखनऊ कूच करने पर बाध्य होगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details