बलिया:बैरिया थाना में सोमवार रात शराबियों ने एक राहगीर को चाकू मार दिया. इस घटना से नाराज महिलाओं और बच्चों ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की और NH 31 को जाम कर दिया. चांददियर चौकी पर तैनात दो सिपाही मौके पर पहुंचे. महिलाओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. लगभग 3 घंटे तक जाम के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया अभय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसड़ीह प्रीति त्रिपाठी के आश्वासन पर महिलाओं ने चक्का जाम समाप्त किया.
चांददीयर चौकी के पास देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान है. सोमवार रात शराब की दुकन पर बिहार के करीब छह लोग शराब पी रहे थे. जयराम यादव 22 वर्ष पुत्र बीरन यादव निवासी चांददीयर बाइक से घर का समान खरीदने टोला शिवन राय बाजार जा रहा था. उसने हॉर्न बजाया, लेकिन शराबी सड़क से नहीं हटे. इस पर कहासुनी होने लगी. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान एक शराबी ने जयराम यादव को चाकू मार दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण पहुंचे और चार शराबियों को पकड़कर पीटा. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने एक और आरोपी महेश को बिहार भगवान बाजार छपरा से हिरासत में लिया. पुलिस ने घायल युवक को सोनबरसा भेज दिया. इस घटना से ग्रामीण महिलाएं उग्र हो गई. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं ने शराब की दुकान पर तोड़फोड़ की. शराब की दुकान में आग लगाने का भी प्रयास किया. घटना की सूचना पर एसडीएम बैरिया अभय कुमार सिंह, सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी, थानाध्यक्ष बैरिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची.