बलिया:जनपद के बलिया बैरिया मार्ग पर दुबहर थाने के समीप टेंपो और जीप के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें गंभीर रूप से घायल जीप चालक की अस्पताल में मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बलिया से अखबार से लदी जीप दुबहर थाना क्षेत्र के घोड़हरा निवासी ददन बैरिया लेकर जा रहा था. सामने से आ रही बैलगाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में टेंपो ने जीप में टक्कर मार दी. इससे जीप और टेंपो दोनों पलट गए. गंभीर रूप से घायल जीप चालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जीप चालक को मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में कराया जा रहा है.
बलिया: टेंपो-जीप की टक्कर में चालक की मौत, कई घायल - बलिया में सड़क हादसा
यूपी के बलिया जिले में सुबह एनएच-31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर टेंपो-जीप की टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप चालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
टेंपों-जीप की टक्कर में चालक की मौतटेंपों-जीप की टक्कर में चालक की मौत
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दुबहर ने बताया कि जीप और टेंपो में टक्कर हो गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हो गए और जीप चालक की अस्पताल में मौत हो गई. घटना की जांच की जा रही है.
Last Updated : Nov 5, 2020, 11:29 AM IST