बलियाः उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुरहा तेतरा में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक उभाव ज्ञानेश्वर मिश्रा के द्वारा यह बताया गया कि ट्रैक्टर पलटने से एक चालक की मौत हो गई है. घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक और मजदूर की मौत - ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक एव मजदूर की मौत
बलिया के उभाव थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक और एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है.
उभाव थाना क्षेत्र के कुरहा तेतरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक चंदन प्रजापति एवं मजदूर शोभनाथ की मौत हो गई. हादसे के बाद देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के करीब गेहूं लादने ट्रैक्टर ट्राली चालक चंदन प्रजापति एवं मजदूर सोमनाथ के साथ मालदा गए थे. वापसी के समय कुरहा तेतरा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे ट्रैक्टर चालक चंदन प्रजापति एवं मजदूर सोमनाथ की मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित मरीज की एंबुलेंस में मौत, शव और एंबुलेंस छोड़कर ड्राइवर भागा