बलिया:भाजपा सरकार में आवारा पशुओं को सुरक्षा देने के लिए गांव और कस्बों में पशु आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई. जिले में भी करीब 20 पशु आश्रय स्थल बनाए गए, लेकिन बैरिया तहसील के भगवानपुर गांव में बनी गोशाला में अव्यवस्था है. यहां मृत गोवंश को देखने वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि कुत्ते उन्हें अपना निवाला बना रहे हैं. इस मामले में उप जिलाधिकारी बैरिया ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बलिया: गोशाला में मृत पशुओं को निवाला बना रहे कुत्ते - बलिया गोशाला की व्यवस्था
यूपी के बलिया जिले में पशु आश्रय स्थलों की स्थिति बदतर हो गई है. बैरिया तहसील के भगवानपुर गांव में बनी गोशाला में अव्यवस्था है. यहां मृत गोवंश को देखने वाला कोई नहीं है. आलम यह है कि कुत्ते उन्हें अपना निवाला बना बना रहे हैं. इस मामले में उप जिलाधिकारी बैरिया ने जांचकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
गोशालाओं के पशुओं की स्थिति बदतर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अस्थायी गोशाला का निर्माण किया गया, जिससे शहरों और गांव में घूमने वाले आवारा पशुओं को एक स्थान मिल सके और उनकी सुरक्षा भी हो. सरकार के निर्देश पर पिछले 2 सालों में नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद में अस्थायी और स्थायी गोशालाओं का निर्माण कराया गया. सरकार की ओर से भारी भरकम बजट का भी प्रावधान हुआ, लेकिन गोशालाओं में रहने वाले पशुओं की स्थिति अब बदतर होती जा रही है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बैरिया तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बनी अस्थायी गोशाला में एक गोवंश मृत पड़ा है, जिसे आवारा कुत्ते नोचकर खा रहे हैं. इतना ही नहीं गोशाला में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है और यहां का मुख्य गेट भी बंद है. इस मामले को उप जिलाधिकारी बैरिया के संज्ञान में मीडियाकर्मियों ने लाए. इसके बाद उन्होंने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. एसडीएम बैरिया सुरेश कुमार पाल ने कहा कि मैं खुद मौके पर जा रहा हूं, किन परिस्थिति में गोवंश की मौत हुई है और किस कर्मचारी की वहां ड्यूटी थी. जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ निश्चित कार्रवाई होगी.