उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने किया भ्रमण, गरीबों में बांटी राहत सामग्री - पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ

कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बलिया और सिकंदरपुर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी. इस दौरान डीएम ने लोगों से कहा कि धैर्य बनाए रखें और अपने घरों में रहें.

ballia news
डीएम ने क्षेत्र का किया भ्रमण

By

Published : Mar 29, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया :कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. यूपी के सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बलिया जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और एसपी देवेंद्र नाथ ने बलिया और सिकंदरपुर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव के साथ नगर से सटे गांव में पहुंच कर 14 परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी.

गरीबों में बांटी राहत सामग्री.

इस दौरान अधिकारियों ने कोरोना महामारी को लेकर लोगों से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं, खाने-पीने की सामग्री की कोई कमी नहीं होगी. डीएम ने कहा कि लोग धैर्य बनाए रखें और अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का पूरा पालन करें. इसके बाद अधिकारियों ने बस स्टेशन चौराहे पर आकर वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा और चौकी प्रभारी अमरजीत यादव से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों के बारे में चर्चा की.

वहां मौजूद कुछ सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उनके पास मास्क नहीं है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने सभी पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों के बीच मास्क का वितरण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग हर समय बाहर रह रहे हैं, आप लोगों का काम बहुत बड़ा है, हमेशा अपने आप को सुरक्षित रखें और मास्क लगाएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details