उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, एसपी - कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. इसको लेकर बलिया जिले में गंगा स्नान की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गंगा तट पहुंचे.

डीएम एसपी गंगा घाट का किए निरीक्षण

By

Published : Nov 10, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गंगा तट का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता की. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के गंगा स्नान करने आने वाले रास्तों, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्थाएं देखीं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सारे कार्य रविवार रात्रि तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए.

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां.

कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान की तैयारियांं
बलिया जिले में महर्षि भृगु का मंदिर है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु उन्हें जलाभिषेक करते हैं. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के गंगा घाट तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत का जायजा लिया. साथ ही इस मार्ग को साफ रखने के भी निर्देश दिए. जिलाधिकारी डॉ. एस. पी. शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने रविवार शाम को गंगा घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर पालिका, बिजली विभाग ,जल विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को श्रद्धालुओं के स्नान के बाद चेंजिंग रूम, शौचालय, पीने के पानी इत्यादि व्यवस्थाओं को भी मुकम्मल करने के निर्देश दिए.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलिया के गंगा घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इसलिए सारी व्यवस्थाओं को देखने के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ भ्रमण किया. सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
-डॉ एसपी शाही, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details