उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण - work being done in ganga river in ballia

बलिया जिले में गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ बारिश से ठीक पूर्व खुदाई का काम पूरा किया जाएगा.

गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण.
गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 18, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के बैरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर के पास गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. तेज बारिश के बीच जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने प्रोजेक्ट के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नदी की धारा मोड़ने के लिए कार्य को युद्ध स्तर पर करें. ताकि समय से यह प्रोजेक्ट पूरा हो पाए.

गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण.
जिलाधिकारी ने नाव से जाकर गंगा के बीच हो रहे ड्रेजिंग का कार्य को बारीकी से देखा. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट काफी लंबा है और समय बहुत कम, इसलिए विशेष ध्यान रखते हुए गुणवत्ता के साथ बारिश से ठीक पूर्व खुदाई का काम हो जाना चाहिए. उन्होंने ड्रेजिंग के कार्य को लगातार कराने की बात कही.गंगा नदी में बाढ़ के पानी से बलिया की बैरिया इलाके में भीषण नुकसान होता है. इसलिए नदी की धारा को मोड़ने के लिए ड्रेजिंग का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए वाराणसी वैराज खंड के अधिशासी अभियंता टीएन सिंह अपनी टीम के साथ बलिया पहुंचे हैं. हुकुम छपरा घाट पर जिलाधिकारी ने पोकलैंड से हो रहे कार्यों को देखा.खुदाई में लगाई गई 17 पोकलैंड मशीनेंनदी की धारा मोड़ने के कार्य में 17 पोकलैंड मशीनों को लगाया गया है. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 13 किलोमीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े इस प्रोजेक्ट को हर हाल में बरसात के पहले पूरा कर लेना है. उन्होंने बताया कि पूरी परियोजना 30 करोड़ 9 लाख रुपये की है. डीएम ने बड़े प्रोजेक्ट के इस काम को पूरी ईमानदारी के साथ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.वाराणसी बैराज खंड के अधिशासी अभियंता पीएन सिंह ने बताया कि बलिया के इस प्रोजेक्ट को समयावधि में पूरा कर लिया जाएगा. एक हफ्ते के अंदर ही प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रेजिंग कार्य के दौरान जो मिट्टी प्राप्त हो रही है, उसकी नीलामी होगी.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details