बलियाः कटहल नाले में हुए सफाई कार्य और बहाव का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी हरी प्रताप शाही स्वयं नाले में नाव से उतर गए. यह नाला वृहद ताल, सुरहा ताल को गंगा नदी से जोड़ता है. जलकुंभी अधिक होने कारण नाव देवकली गांव के सामने फंस गई. जिला अधिकारी स्वयं और अन्य अधिकारी नाव को सिर पर उठाकर 100 मीटर तक लेकर आए. उसके बाद सभी लोग नाव पर सवार होकर आगे बढ़े.
बलियाः जलजमाव में फंसे डीएम हरी प्रताप शाही - जलजमाव में फंसे डीएम हरी प्रताप शाही
यूपी के बलिया जिले में सफाई कार्य का जायजा लेने पहुंचे डीएम हरी प्रताप शाही जलजमाव में फंस गए. उसके बाद हरी प्रताप साही और अन्य अधिकारी नाव को सिर पर उठाकर 100 मीटर तक लेकर आए. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से हम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जनपद में लगातार हो रही बारिश से गांव की तरफ जाने वाले सभी मार्ग में जलजमाव बना हुआ है. कई नदी और नाले एक जैसे दिख रहे हैं. इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नाले की सफाई एवं पहाड़ों की स्थिति देखने निकले जिला अधिकारी हरी प्रताप शाही नाव से जा रहे थे. अभी वे देवकली गांव के समीप पहुंचे थे कि उसी समय उनकी नाव जलकुंभी में जा फंसी. जिला अधिकारी नाव से उतर गए.
उसके बाद उनके साथ पहुंचे एसडीएम, सीडीओ और अन्य अधिकारियों की सहायता से नाव को उठाकर 100 मीटर तक लाया गया. फिर यह लोग नाव पर सवार होकर आगे निकले. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से हम लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बाइक तो दूर है इन दिनों इस रास्ते पर पैदल चलना भी दुर्गम हो गया है.