उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया: दिव्यांगों की आरक्षित पद भरने की मांग, सौंपा ज्ञापन - बलिया समाचार

बलिया में दिव्यांगों ने सरकारी विभागों में आरक्षित पदों को भरने के लिए प्रदर्शन किया. दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

etv bharat.
आरक्षित पदों को भरने के लिए दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: जनपद में अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन ने दिव्यांगों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें उन्होंने सरकारी विभागों में दिव्यांग वर्ग के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने की मांग की.

जानकारी देते जिलाध्यक्ष दिव्यांग संगठन.
दिव्यांगों ने सौंपा ज्ञापन
पूर्वांचल में भीषण शीतलहर का प्रकोप है. इन सबके बीच जिले के सैकड़ों दिव्यांगों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. दिव्यांग शहर के टीडी कॉलेज चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

दिव्यांगों ने 10 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन ₹500 को बढ़ाने की मांग की. साथ ही दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिए जाने वाले ₹20,000 को बढ़ाकर एक लाख करने की बात रखी गई.बलिया में अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ तिवारी ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के लिए जो योजनाएं संचालित की हैं, वह जमीनी स्तर पर नहीं उतर पा रही हैं, जिस कारण कई दिव्यांगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

वर्तमान समय में एक मजदूर को मिलने वाली मजदूरी भी दिव्यांगों के पेंशन से अधिक है. ऐसे में दिव्यांग व्यक्ति के परिवार का भरण-पोषण होना संभव नहीं है. इसलिए सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस पेंशन की धनराशि को बढ़ाया जाए.
-जगन्नाथ तिवारी, जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय दिव्यांग संगठन

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details