बलिया: जिले में 29 अगस्त को रामपुर प्राथमिक विद्यालय में दलित बच्चों के साथ मिड-डे मील में भेदभाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया था. इसके बाद जिलाधिकारी इस स्कूल पर जांच करने पहुंचे थे. बसपा के प्रतिनिधि मंडल भी वहीं मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर के कपड़े, घड़ी, जूते और गाड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
बलिया के डीएम का बसपा नेता पर आपत्तिजनक कमेंट, ट्विटर के माध्यम से मांगी माफी
उत्तर प्रदेश में बलिया के डीएम द्वारा बसपा नेता के जूते, घड़ी और गाड़ी को लेकर किए गए कमेंट पर लोग अब उनके ट्विटर अकाउंट पर जूते पोस्ट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. डीएम ने सोमवार देर शाम को अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना को लेकर खेद जताते हुए बसपा नेता, उनके परिजनों से माफी मांगते हुए ट्वीट किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- मामला बलिया जिले केरामपुर प्राथमिक विद्यालय का है.
- दलित बच्चों के साथ मिड-डे मील में भेदभाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया था.
- इसके बाद जिलाधिकारी इस स्कूल पर जांच करने पहुंचे थे, जहां बसपा के प्रतिनिधि मंडल पहले से मौजूद थे.
- जिलाधिकारी ने बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. मदन राम के कपड़े, घड़ी, जूते और गाड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए थे.
- इसके बाद से ही जिलाधिकारी के इस व्यवहार से बसपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी.
- डीएम द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर लोग लगातार उनके टि्वटर अकाउंट पर उन्हें जूते पोस्ट कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने घटना के संबंध में जताया खेद
सोमवार देर शाम बलिया के जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने 29 तारीख को हुई घटना के संबंध में खेद जताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस प्रकार अपमानित करना मेरी भूल थी. मैं हृदय की गहराई से हाथ जोड़कर,सर झुकाकर उनसे तथा उनके परिवारी जन तथा उन सभी महानुभावों से जिनको मेरा यह आचरण किसी समाज के प्रति असम्मानजनक लगा हो माफी मांगता हूं. उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी सरकार और सीएम ऑफिस यूपी को टैग भी किया है.