उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने किया कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण, दिए निर्देश - Baliya latest news

बलिया जिले में शुक्रवार को कांटा क्षेत्र में कटान रोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. हुकुम छपरा और गंगापुर में गंगा नदी के किनारे हुए कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम अदिति सिंह ने एक्सईएन से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली.

डीएम अदिति सिंह
डीएम अदिति सिंह

By

Published : Mar 5, 2021, 6:31 PM IST

बलिया:जिले में शुक्रवार को कांटा क्षेत्र में कटान रोधी कार्यों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. हुकुम छपरा और गंगापुर में गंगा नदी के किनारे हुए कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम अदिति सिंह ने एक्सईएन से प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में समय सीमा और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए. डीएम ने पूर्व में कराए गए कार्य, उसकी लागत और वर्तमान में हो रहे कार्य के बारे में भी जानकारी ली.

ये भी पढ़े:मिड डे मील की खिचड़ी खाने से छात्रा की मौत, मचा हड़कंप


'गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा'
अधिशासी अभियंता संजय मिश्र ने बताया कि एनएच को सुरक्षित रखने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है. फिलहाल जो काम हो रहा है, उसको तीन महीने में हर हाल में पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिए जा चुके हैं. जेई और एई हमेशा कार्य स्थल पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं. हर साइट पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. समय और गुणवत्ता हमारी विशेषकर प्राथमिकता है. डीएम आदित्य सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की हो रहे कटान अवरोधी कार्य में किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है. ऐसे अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम प्रशान्त कुमार नायक, बाढ़ विभाग के एई कमलेश कुमार, जेई जावेद अहमद अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details