उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलिया में लगाए गए 31 लाख पौधे, कमिश्नर और डीएम ने किया पौधरोपण - बलिया में पौधरोपण

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में वृक्षारोपण अभियान के तहत 31 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. इस दौरान जिलाधिकारी और कमिश्नर ने भी पौधरोपण किया. लोगों को वृक्षारोपण के बारे में भी जागरूक किया गया.

बलिया मे लगाये गए 31 लाख पौधे
बलिया मे लगाये गए 31 लाख पौधे

By

Published : Jul 5, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले भर में 31 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. इस अभियान में आजमगढ़ से आए कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी एसपी शाही सहित अनेक अधिकारियों ने भाग लिया और जगह-जगह पौधे लगाए. सभी ने पौधों को बचाने की आवश्यकता पर भी विशेष जोर दिया. वृक्षारोपण अभियान में छायादार और फलदार पेड़ों की प्रजातियां लगाई गईं.

आजमगढ़ में पदभार संभालने के बाद रविवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत बलिया पहुंचे. वृक्षारोपण अभियान के तहत कोटवारी गांव में लीची का पौधा, जंगली बाबा इंटर कॉलेज गड़वार परिसर में आम और बछईपुर में पीपल के पौधे लगाए. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि इन सभी पौधों का ख्याल रखें. बलिया में 31 लाख से अधिक पौधे लगाए गए. उन्होंने कहा कि हम सबके जीवन के लिए इन पौधों का जिंदा रहना जरूरी है. कमिश्नर ने वन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पौधे लगाने के साथ उनके संरक्षण का भी ख्याल रखा जाए.

'कोरोना से बचने के लिए रहना होगा सतर्क'

कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने गड़वार में पौधरोपण के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम सबका ध्यान कोविड-19 से बचाव पर होना चाहिए. इसके लिए सबसे जरूरी सतर्कता है. दो गज की दूरी, समय-समय पर हैंडवाश और सैनिटाइजर का प्रयोग जैसी सावधानी बरत कर हम सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने बलिया में कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि पर चिंता भी जाहिर की. मीडिया के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखें और जब तक आवश्यकता न हो घर से बाहर न निकलें.

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बछईपुर में पौधरोपण के बाद गांव वालों के साथ बैठकर एक 'मिनी चौपाल' लगाई. उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की. साथ ही आगे किन कार्यों की जरूरत है, इस पर ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने पंचायत सचिव और प्रधान से पूछा कि बरसात के बाद कराने वाले कार्यों का निर्धारण करें और सूची जिलाधिकारी तक पहुंचाएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details