बलिया: बलिया के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होने से बलिया प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बलिया गाजीपुर बॉर्डर और अन्य राज्यों से सटे बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में लोगों की आवाजाही ना हो.
डीएम ने बलिया-गाजीपुर बॉर्डर का किया निरीक्षण - बलिया में लॉक डाउन
बलिया के सीमावर्ती जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा होने से बलिया प्रशासन सतर्क हो गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बलिया गाजीपुर बॉर्डर और अन्य राज्यों से सटे बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में लोगों की आवाजाही ना हो.
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने नरहीं थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया कि राशन लेकर जाने वाली गाड़ियों को भी बाकायदा वाहन पास आदि की जांच पड़ताल करने के बाद ही जाने दें. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष बिहार बलिया सीमा पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें ताकि बिहार से आवागमन एकदम नहीं होने पाए. इसके बाद दोनों अफसर बलिया-गाजीपुर बॉर्डर पर भी गए. वहां बने बैरियर को हमेशा गिराकर रखने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने कहा कि वाहन पास लेकर जाने वाली गाड़ियों को ही जाने दें लेकिन उससे पहले बाकायदा जांच पड़ताल जरूर कर लें. उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि इस दौरान किसी भी कीमत पर शराब की आवाजाही ना हो इसका विशेष ध्यान रखें.
बॉर्डर पर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी शाही ने नारायणपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां साफ-सफाई के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सेंटर व्यवस्था ऐसी हो कि सोशल डिस्टेंस का अक्षरशः अनुपालन हो सके. किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने सफाईकर्मियों को सुरक्षा के विभिन्न उपाय को अपनाते हुए काम करने की सलाह दी. इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को मास्क भी वितरित किया गया.