बलिया: बिहार में चमकी बुखार से 100 से ज्यादा मासूमों की मौत के बाद यूपी के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बिहार से सटे जिले बलिया में भी चमकी बुखार को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने डॉक्टरों के पैनल से मीटिंग कर अस्पताल में 10 बेडों की व्यवस्था कर दी है. साथ ही एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है.
बलिया: चमकी बुखार को लेकर अलर्ट जारी, जिला अस्पताल में की गई अतिरिक्त तैयारी - symptoms of chamki fever
बिहार में चमकी बुखार से हो रही मौत के बाद अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से दो कमरों का 10 बेड भी आरक्षित कर दिया गया है. इस बीमारी के इलाज में लगने वाली दवाओं और इंजेक्शन को भी पर्याप्त मात्रा में मंगाया जा चुका है.
सीएमओ और सीएमएस ने लिया तैयारियों का जायजा
- चमकी बुखार से निपटने के लिए सरकार से मिले निर्देश के बाद बलिया जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है.
- जिला अस्पताल में जिले के सीएमओ और सीएमएस के साथ-साथ डॉक्टरों ने अस्पताल में चमकी बुखार को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया.
- जिला अस्पताल में अलग से दो कमरों का 10 बेड भी चमकी बुखार के मरीजो के लिए आरक्षित कर दिया गया है.
- बीमारी के इलाज में लगने वाली दवाइयों को भी जिला अस्पताल में लाकर रखा गया है.
चमकी बुखार के लिए अस्पताल के दो कमरों में 10 बेड की व्यवस्था कर दी गई है. इसके लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं. साथ ही दो पीडियाट्रिशियन की भी नियुक्ति की गई है. उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि कोई भी मरीज आने पर तत्काल उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू करें. इस बीमारी में लगने वाली दवाओं और इंजेक्शन को भी पर्याप्त मात्रा में मंगाया जा चुका है, जिससे इलाज के दौरान किसी प्रकार की कमी न हो.
- डॉ. शिव प्रसाद, सीएमएस, जिला अस्पताल