उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायालय में कुर्सी पर बैठने के विवाद में दारोगा ने अधिवक्ता पर तानी पिस्टल - दारोगा को हिरासत

बलिया न्यायालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर अधिवक्ता और दारोगा में विवाद हो गया. इस दौरान दारोगा ने अधिवक्ता पर पिस्टल तान दी. पुलिस ने दारोगा को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
अधिवक्ता और दारोगा में विवाद

By

Published : Jun 18, 2022, 5:52 PM IST

बलिया:जिले के न्यायालय में कुर्सी पर बैठने को लेकर अधिवक्ता और दारोगा में विवाद हो गया. इस दौरान दारोगा ने अधिवक्ता पर पिस्टल तान दी. पुलिस ने दारोगा को हिरासत में ले लिया है.

बलिया न्यायालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दारोगा ने एक अधिवक्ता पर अपनी सरकारी पिस्टल तान दी. वहीं, मौके पर उपस्थित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दारोगा को घेर लिया. हालांकि, हंगामा देखते हुए भारी संख्या में न्यायालय में कोतवाल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और किसी तरह मामले को शांत कराया. सीजीएम के हस्तक्षेप के बाद दारोगा राधेश्याम सरोज को पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

न्यायालय में कुर्सी पर बैठने के विवाद में दारोगा ने अधिवक्ता पर तानी पिस्टल

इसे भी पढ़े-महामंडलेश्वर महंत यति नरसिंहानंद को मिली जान से मारने की धमकी

हल्दी थाने पर तैनात दारोगा राधेश्याम सरोज हैं. वे किसी न्यायालय के काम से हल्दी थाने से आये थे. न्यायालय पहुंचने के बाद दारोगा कुर्सी पर बैठने को लेकर एक अधिवक्ता से उलझ गये. मौके पर पहुंचे दूसरे अधिवक्ता विवेकानंद पांडेय ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो दारोगा राधेश्याम सरोज ने उन पर ही पिस्टल तान दी. अधिवक्ता ने राधेश्याम दारोगा की पिस्टल छीनने की कोशिश की. इसके चलते उनके हाथ में चोट लग गई. दारोगा राधेश्याम सरोज ने अधिवक्ता को मारने पीटने और बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है. इस मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दारोगा को हिरासत में लिया गया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details