बलिया: जनपद के नगरा थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में मंगलवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात
नगर पंचायत नगरा की नई बस्ती इलाके में मंगलवार सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. जिसमें एक पक्ष ने लाठी डंडे और ईंट-पत्थर से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिसमें सुनील पटेल (उम्र 22 वर्ष), दिनेश (उम्र 19 वर्ष), अंशु (उम्र 16 वर्ष) और हेमंती देवी (उम्र 45 वर्ष) घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने इस मामले में सुनील पटेल की तहरीर पर दूसरे पक्ष के अखलाख, रुस्तम, छोटू अहमद और इरशाद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में फैले तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सुनील ने अपने तहरीर में कहा है कि, मंगलवार की सुबह 8:00 बजे मोहल्ले के रहने वाले अखलाख, रुस्तम, छोटू, अरशद और
इरशाद बगीचे में उससे मिले और पूछा कि वह उनके घर क्यों आया है. पीड़ित सुनील के मुताबिक, जब उसने इस बात से इनकार किया तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगे. इस दौरान जब सुनील के परिजन दिनेश, अंशु और हेमंती देवी ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की.
इस संबंध में नगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली-गलौच के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें सुनील पटेल, दिनेश, अंशु और हेमंती देवी आदि लोग घायल हो गए सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में कराया गया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात है.