बलिया: जनपद के रेवती थाना के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्जनपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को सरकारी गल्ले की दुकान के चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी में धीरेंद्र सिंह नाम के शक्स ने जय प्रकाश पाल की हत्या कर दी थी. इस घटना के दौरान उप जिलाधिकारी बैरिया, क्षेत्राधिकारी बैरिया भी मौजूद थे. रविवार को STF की टीम ने धीरेंद्र सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है.
बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी पर होगी NSA की कार्रवाई: DIG - बलिया खबर
दुर्जनपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी पर डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने बयान दिया है. डीआईजी ने कहा है कि मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
![बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी पर होगी NSA की कार्रवाई: DIG etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9221881-thumbnail-3x2-ballia---copy.jpg)
DIG सुभाष चंद्र दुबे, आजमगढ़
DIG सुभाष चंद्र दुबे, आजमगढ़
उन्होंने बताया कि बलिया पुलिस मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को लाने के लिए बलिया से निकल चुकी है. रविवार की देर रात या सोमवार सुबह मुख्य आरोपी को बलिया लाया जाएगा. सुरक्षा के विषय में पूछे जाने पर डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्य आरोपी को कड़ी सुरक्षा के साथ बलिया लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह के भी तथ्य को ध्यान में रखकर आवश्यक जांच की जाएगी और साथ ही जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.
Last Updated : Oct 18, 2020, 7:57 PM IST