उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM केशव मौर्य बोले, लापरवाह अधिकारी को हम ठीक कर देंगे, लिखित में शिकायत दें - बलिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

बलिया में पहुंचे डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक की और 2024 के चुनाव की रणनीति पर बातचीत की. इसी दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जो अधिकारी ठीक से काम नहीं करेगा, उसे हम ठीक कर देंगे.

बलिया पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य
बलिया पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Aug 3, 2023, 8:07 PM IST

बलिया पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

बलिया: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को हनुमानगंज जिराबस्ती स्थित भाजपा कार्यालय में लोकसभा 2024 चुनाव की रणनीति के लिए बीजेपी के पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वहीं, डिप्टी सीएम ने सभी मंडल प्रभारियों से उनके क्षेत्र की स्थिति और समस्याओं की जानकारी ली.

इस दौरान नगरा के मंडल प्रभारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में बिजली कटौती से पूरा इलाका परेशान रहता है. वहीं, बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली भी होती है. कोई अधिकारी ठीक से काम नहीं कर रहा है. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अधिकारी ठीक से काम नहीं करेंगे, उसको हम ठीक कर देंगे. आप अपने क्षेत्र की समस्या को लिखित में दीजिए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

वहीं, मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 का चुनाव जीत चुके हैं और अब 2024 में तीसरी बार भी मोदी सरकार बनेगी. पूरा विश्वास है कि बलिया सहित प्रदेश की 80 की 80 सीटें बीजेपी जीतने में सफल रहेंगी. इसके आगे कहने में कोई संकोच नहीं है कि हमारी पार्टी के साथ पूर्वांचल में इस समय एक राजनीतिक दल है, चाहे वह ओमप्रकाश राजभर हैं या फिर दारा सिंह चौहान हो. जितने भी सरकार के परिवार का हिस्सा बने है निश्चित ही पार्टी की ताकत बढ़ी है. लेकिन अभी भी प्रदेश में 14 सीटों पर परिश्रम करना होगा. जिससे पूरा विश्वास है 2024 का रिजल्ट आएगा वो चौंकाने वाला होगा. सपा का सफाया होगा और बसपा की तो विधानसभा चुनाव में ही एक सीट आई थी.


यह भी पढे़ं: Rahul Gandhi Defamation Case में याचिका खारिज होने पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कही यही बात

यह भी पढे़ं: ज्ञानवापी परिसर का कल से शुरू होगा ASI सर्वे, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिकारियों ने लिया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details