उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, 'महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी है और बनी रहेगी' - बलिया खबर

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बलिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर पूछे गए सवाल पर कहा कि शिवसेना हमारी सहयोगी पार्टी ने हमारे साथ विश्वासघात, दगाबाजी की है. महाराष्ट्र के जनादेश का अनादर किया है, लेकिन अब बीजेपी की सरकार बनी है और बनी रहेगी.

महाराष्ट्र की राजनीति पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिया बयान.

By

Published : Nov 24, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया में अपने एक दिवसीय दौरे पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले को 69 करोड़ की कई परियोजनाओं का सौगात दिया. साथ ही उन्होंने विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों के निर्माण की मांग पत्र को भी जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी जबाव दिया.

महाराष्ट्र की राजनीति पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिया बयान.

शिवसेना ने बीजेपी के साथ की दगाबाजी
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के पीछे एक ही लक्ष्य है. महाराष्ट्र में शिवसेना ने गठबंधन के जनादेश का अनादर नहीं किया होता और बीजेपी के साथ दगाबाजी,धोखेबाजी नहीं की होती तो अब तक सरकार बन गई होती.

शिवसेना ने जनादेश का किया अनादर
शिवसेना ने महाराष्ट्र में गठबंधन को जनादेश मिलने के बाद भी वहां की जनता के जनादेश का अनादर किया. ऐसे लोगों के साथ गठबंधन करने का प्रयास किया जो शिवसेना को नहीं करना चाहिए था. जिस तरह की परिस्थिति है मुझे विश्वास है कि वहां सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ें-बुआ-भतीजा और चाचा मिल जाएं तो भी 2022 में खिलेगा कमल: केशव प्रसाद मौर्य

हमें बहुमत मिला था सरकार बनाने का प्रस्ताव भी मिला था, लेकिन शिवसेना ने हमारे साथ दगाबाजी किया. जिस कारण जो परिस्थितियां बनी है उसे शीर्ष नेतृत्व और महाराष्ट्र नेतृत्व जल्द ही निपटा लेगा. उत्तर प्रदेश से उस पर कोई आपत्ति करने की आवश्यकता नहीं है. हम सिर्फ इतना ही कह सकते कि वहां सरकार बनी है और बनी रहेगी.
-केशव प्रसाद मौर्या, डिप्टी सीएम, यूपी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details