बलिया: गढ़वार थाना क्षेत्र के सिहाचौर खुर्द गांव के रहने वाले सुनील चौहान की पत्नी अंजू चौहान को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद परिजनों ने शनिवार देर शाम अंजू को नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां रात में गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई. महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद जच्चा की मौत हो गई. जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाते इस बीच नवजात बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.
बलिया: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा - गढ़वार थाना बलिया
यूपी में बलिया जिले के गढ़वार थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग होम में एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को शांत कराया.
जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सुनते ही परिजन आग बबूला हो गए और नर्सिंग होम में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने लगे. इस बीच दूसरे नवजात बच्चे की स्थिति गंभीर हुई, तब परिजन उसे लेकर महिला अस्पताल पहुंचे. जहां नवजात बच्चे का इलाज किया जा रहा है. नर्सिंग होम प्रशासन द्वारा पुलिस को हंगामे की सूचना दी गई.
मौके पर पहुंच कर कोतवाली बलिया पुलिस ने मृत महिला के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर कुछ देर हंगामा किया. फिलहाल इस मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.