बलिया:बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छोटकी सीरिया गांव में खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को रात में फोन कर युवक को बुलाया गया था, तबसे वह घर नहीं पहुंचा.
बलिया: खेत में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप - ballia news
बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छोटकी सीरिया गांव में खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छोटकी सीरिया गांव निवासी दुर्गेश पासवान 19 वर्ष पुत्र भुवनेश्वर पासवान को घर से बुलाकर चाकू से गोद कर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई. दुर्गेश जब सुबह तक अपने घर वापस नहीं आया तो परिजनों को दुर्गेश की चिंता होने लगी. परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो दुर्गेश का शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में मिला.
शव को देख परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बांसडीह रोड आर.एस नागर ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है.